ईरान में हिजाब के विरुद्ध चल रहा आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। अब और ज्यादा महिलाएं सार्वजनिक रूप से हिजाब उतारकर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। 22 साल की युवती महसा अमीनी की इसी मुद्दे पर पुलिस की यातनाओं से हुई मौत के बाद तो ये आंदोलन और तेजी से भड़का है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और महिलाएं ‘तानाशाह को मौत’ जैसे नारे लगा रही हैं।
महसा अमीनी को पिछले दिनों हिजाब को सिर पर पूरा न ढकने के ‘जुर्म’ में पकड़कर यातनाएं दी गई थीं, बुरी तरह पीटा गया था। उन्हीं चोटों की वजह से 22 साल की वह लड़की कोमा में पड़ी जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। आखिरकार उसकी मौत हो गई। अमीनी की मौत से पूरा ईरान भड़क उठा। गत शनिवार को महिलाओं ने अपने हिजाब उतार कर उन्हें हवा में उछालते हुए सत्ता के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। इस विरोध प्रदर्शन में बहुत से पुरुष भी शामिल हुए थे। (देखें वीडियो)
Women of Iran-Saghez removed their headscarves in protest against the murder of Mahsa Amini 22 Yr old woman by hijab police and chanting:
death to dictator!
Removing hijab is a punishable crime in Iran. We call on women and men around the world to show solidarity. #مهسا_امینی pic.twitter.com/ActEYqOr1Q
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 17, 2022
ईरान में महिला अधिकारों पर खुलकर बोलने वाली हिम्मती पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने उस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि ईरान-सग्हेज की महिलाओं ने महसा अमीनी की हत्या के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते हुए अपने हिजाब उतारकर विरोध जताया। इतना ही नहीं, वे नारे लगा रही थीं-‘तानाशाह को मौत’!
मसीह ने दुनिया भर की महिलाओं और पुरुषों से भी इस मौके पर एकजुट होने का आह्वान किया है। पहले मसीह ने ही बताया था कि ईरान की नैतिक मामलों की पुलिस ने महसा को बेरहमी से इतना पीटा कि वह कोमा में चली गई। बताते हैं, महसा ने अपने सिर को हिजाब से पूरी तरह नहीं ढका था बस इसी ‘जुर्म’ में उसे मारा गया था।
सोशल मीडिया पर पत्रकार मसीह ने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें बुर्का पहने ‘महिला पुलिस’ सलवार सूट पहने एक लड़की को बेरहमी से पीटती दिख रही हैं। मसीह ने बताया कि ये वीडियो ईरान की मोरल पुलिस का है। कुछ लोग उस लड़की को बचाते दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस उसे पीटे जा रही है। ( देखें वीडियो)
Do you really want to know how Iranian morality police killed Mahsa Amini 22 year old woman? Watch this video and do not allow anyone to normalize compulsory hijab and morality police.
The Handmaid's Tale by @MargaretAtwood is not a fiction for us Iranian women. It’s a reality. pic.twitter.com/qRcY0KsnDk
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 16, 2022
उल्लेखनीय है कि ईरान सरकार ने हिजाब विरोध आंदोलन को कथित निर्ममता के साथ कुचलने का अभियान छेड़ा हुआ है। प्रदर्शन करने वालों पर गोली तक चलाई जा रही है। मसीह ने ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिनमें ईरान की पुलिस बर्बरता से प्रदर्शनकारियों को काबू करने में लगी है, लोग घायल हो रहे हैं।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ