गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। केजरीवाल के संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनसे अनुरोध किया कि वह उसके घर पर रात का खाना खाएं।
रिक्शा चालक के अनुरोध पर केजरीवाल ऑटो में सवार होकर शाम को भोजन के लिए जाने लगे। जिस पर गुजरात पुलिस के अधिकारियों द्वारा उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते ऑटो में जाने का अनुरोध किया गया। जिसे लेकर केजरीवाल गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस करते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर देते है। केजरीवाल पुलिस अधिकारियों को हड़काते हुए कहते है कि “आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। आपके ऊपर धब्बा है, ये गुजरात की सिक्योरिटी के ऊपर धब्बा है। मुझे नहीं चाहिए ये सिक्योरिटी।”
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1569336063768031233?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1569336063768031233%7Ctwgr%5E3bf88db6f7a96bdc5e9aa54f99cbd09bd70e52eb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fcm-arvind-kejriwal-misbehave-with-gujarat-police-auto-aap-had-asked-for-security-letter%2F
केजरीवाल के सुरक्षा लेने से माना करने के बाद भी पुलिस अधिकारी बार बार निवेदन करते हुए कहते है कि “सर ये प्रोटोकॉल है। यह आपकी सुरक्षा के लिए है”। लेकिन केजरीवाल फिर भी शांत नहीं होते हैं और कहते हैं- ”हमें आपका प्रोटोकॉल और आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे जनता में जाने से नहीं रोक सकते हैं। मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए। आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। आप मुझको गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।”
आप नेताओं ने मांगी थी केजरीवाल के लिए सुरक्षा
हालांकि, इससे पहले 21 अगस्त को ही ‘आप’ ने गुजरात में अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका जाहिर करते हुए डीजीपी से सुरक्षा देने की मांग की गई थी। ‘आप’ नेताओं ने गुजरात के डीजीपी दफ्तर जाकर केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया पर हमले का खतरा बताया था। आप गुजरात लीगल सेल के प्रमुख गुलाब सिंह यादव की अगुआई में गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया के दफ्तर में पहुंचा और एक आवदेन देते हुए दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी।
https://twitter.com/AAPGujarat/status/1509803342742319108?s=20&t=GdlSNGHSgsXCjUbIkc5SuQ
इससे पहले अप्रैल 2022 में, जब अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपना चुनाव प्रचार शुरू किया था, तो AAP की गुजरात विंग ने उनके लिए सुरक्षा माँगी थी। सुरक्षा की माँग करने वाले पत्र गुजरात में पार्टी के आधिकारिक हैंडल से साझा किया गया था।
केजरीवाल का तमाशा करना शर्मनाक : कपिल मिश्रा
इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने लेटर लिखकर केजरीवाल के लिए स्पेशल सुरक्षा की मांग की थी। लेटर में लिखा था केजरीवाल पर हिंसक हमला हो सकता है। केजरीवाल 32 सरकारी गाड़ियां लेकर चलते हैं। रोके जाने पर इस तरह का तमाशा करना शर्मनाक है। मिश्रा ने कहा कि आज केजरीवाल ने जो किया उसका सीधा मतलब है कि वह खुद पर हमला करवाने की घिसी-पिटी नौटंकी करने की तैयारी में हैं
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1569342599647088641
पब्लिसिटी की भूख के कारण किया ड्रामा : तजिंदर सिंह बग्गा
वहीं, भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा कहा कि “ओए घटिया आदमी अरविंद केजरीवाल, गुजरात को बदनाम करना बंद कर। तुम्हारी पार्टी ने खुद चिट्ठी लिख कर गुजरात पुलिस से सुरक्षा माँगी थी और केजरीवाल पर हमले का अंदेशा जताया था। अब मीडिया के कैमरों के सामने पब्लिसिटी की भूख के कारण तुमने गुजरात पुलिस के सामने ड्रामा शुरू कर दिया।”
https://twitter.com/TajinderBagga/status/1569356230833106949?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1569356230833106949%7Ctwgr%5E3bf88db6f7a96bdc5e9aa54f99cbd09bd70e52eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fcm-arvind-kejriwal-misbehave-with-gujarat-police-auto-aap-had-asked-for-security-letter%2F
केजरीवाल ने कल गुजरात में अपना मजाक बनाया : पीयूष हजारिका
असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने तंज कसा, “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल गुजरात में जिस तरह से अपना मजाक बनाया, वह इस बात का प्रमाण है कि केजरीवाल कितने महान अभिनेता हैं! इस धरती पर कोई भी अवार्ड शो उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं कर सकता है।”
https://twitter.com/Pijush_hazarika/status/1569514879756959746?s=20&t=ZqtGZJinGxV-7dgXAPVgAQ
भाजपा नेत्री प्रीति गाँधी ने कहा, “आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने केजरीवाल के गुजरात दौरे पर विशेष सुरक्षा की माँग को लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन पर हिंसक हमले की संभावना है। अब जब गुजरात पुलिस उन्हें सुरक्षा दे रही है तो वह उन पर बंधक बनाने का आरोप लगाया जा रहा है।”
https://twitter.com/MrsGandhi/status/1569383271859130368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1569383271859130368%7Ctwgr%5E3bf88db6f7a96bdc5e9aa54f99cbd09bd70e52eb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fcm-arvind-kejriwal-misbehave-with-gujarat-police-auto-aap-had-asked-for-security-letter%2F
टिप्पणियाँ