पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार भी राज्य में मदरसों के सर्वे का काम शुरू करवाने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सभी जिलों में इस सर्वे के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में भी बहुत से मदरसे ऐसे हैं जिन्हें सरकार से मान्यता नहीं है, हम चाहते हैं कि जो भी मदरसे चल रहे हैं उनमें आज के जमाने की शिक्षा दी जानी चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि यूपी और असम में मदरसों की शिकायतें आई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। हमारे राज्य में भी मदरसे केवल शिक्षा तालीम तक सीमित रहने चाहिए, उनकी और क्या गतिविधियां हैं इस बारे में हमारी सरकार सर्वे करवाने जा रही है।
सीएम धामी ने कहा कि जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वो एडीएम अथवा एसडीएम के साथ समाज कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे करें और शासन को रिपोर्ट प्रेषित करें।
Leave a Comment