यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे, सीएम धामी ने दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वो एडीएम अथवा एसडीएम के साथ समाज कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे करें और शासन को रिपोर्ट प्रेषित करें।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार भी राज्य में मदरसों के सर्वे का काम शुरू करवाने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सभी जिलों में इस सर्वे के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में भी बहुत से मदरसे ऐसे हैं जिन्हें सरकार से मान्यता नहीं है, हम चाहते हैं कि जो भी मदरसे चल रहे हैं उनमें आज के जमाने की शिक्षा दी जानी चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि यूपी और असम में मदरसों की शिकायतें आई हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। हमारे राज्य में भी मदरसे केवल शिक्षा तालीम तक सीमित रहने चाहिए, उनकी और क्या गतिविधियां हैं इस बारे में हमारी सरकार सर्वे करवाने जा रही है।

सीएम धामी ने कहा कि जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वो एडीएम अथवा एसडीएम के साथ समाज कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे करें और शासन को रिपोर्ट प्रेषित करें।

Share
Leave a Comment

Recent News