अमेठी जनपद में सुल्तानपुर-रायबरेली राजमार्ग के पास मदरसे को ढहा दिया गया। मदरसे का निर्माण अवैध ढंग से किया गया था। तहसीलदार न्यायालय से बेदखली का आदेश दिया गया था। सोमवार को मात्र आधे घंटे के भीतर बुलडोजर से मदरसे को ढहा दिया गया। इसमें चार कमरे और एक बरामदा था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय पुलिस और पीएसी के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हसन ने अवैध ढंग से मदरसे का निर्माण कराया था। दो वर्ष पहले तक इसमें मदरसा संचालित था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मदरसे की आड़ में आस–पास की जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त भूमि राजमार्ग से सटी होने के कारण काफी महंगी हो चुकी है। तहसील के लेखपाल की रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि मदरसे का निर्माण अवैध ढंग से किया गया है। इसके बाद तहसीलदार के न्यायालय से बेदखली का आदेश पारित किया गया। सोमवार को दोपहर में एसडीएम गौरीगंज ने पीएसी और पुलिस बल के साथ पहुंच कर मदरसे को ढहा दिया। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। इस कार्रवाई के बाद सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मच गई है। अवैध कब्जा करने वाले हसन पर 2 लाख 24 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
टिप्पणियाँ