उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई। एक 50 हजार और एक 25 हजार का इनमिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। इन बदमाशों पर वाराणसी, भदोही समेत कई जिलों में हत्या ,लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोका गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और वह भागने लगे। जिसके तुरंत बाद आसपास के सभी क्षेत्रों में पुलिस ने वायरलेस पर सूचना दी। मोरवा पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद वाराणसी का रहने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश रमजान अली और आजमगढ़ का रहने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश उजैफा गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के पैर में गोली लगी है। ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने सुबह ही निकले थे।
भदोही क्राइम ब्रांच की टीम, कोतवाली और चौरी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद किया गया है। दोनों बदमाशों के गिरोह और नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ