अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल सरकार के एक-एक मुद्दे को उठाते हुए वार किया। जिसके बाद ट्विटर पर #KapilExposesKejriwal जमकर ट्रेंड हुआ। कपिल मिश्रा ने दिल्ली मॉडल की पोल खोलते हुए कहा कि दिल्ली का गिरगिट आजकल गुजरात के शेरों की धरती पर घूम रहा है। आज उसी की सच्चाई बताने आया हूं।
समझाया दिल्ली मॉडल का मतलब
कपिल मिश्रा ने दिल्ली मॉडल का मतलब समझाते हुए कहा- दिल्ली मॉडल का मतलब है ढोकला की जगह बीयर, फाफड़ा की जगह रम, खाखरा की जगह वाइन, कढ़ी की जगह चरस गांजा, दाबेली की जगह दारू, सुदर्शन चक्र की जगह झाड़ू, सोमनाथ की जगह शाहीन बाग, द्वारका की जगह जाफराबाद।
दिल्ली में रोजगार की खोली पोल
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार के रोजगार के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि केजरीवाल मॉडल मतलब दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, जहां प्रदूषण रोकने के नाम पर दिवाली पर रोक लगाई जाती है। कोरोना के समय में दिल्ली आक्सीजन से तड़प रही थी, तब आक्सीजन गुजरात से गई थी। देश में भी और देश के बाहर भी।
हिंदू त्योहारों को लेकर साधा निशाना
दिल्ली मॉडल मतलब दीपावली पर बैन, न पटाखे न गणेश विसर्जन, जबकि रोजा-इफ्तार में केजरीवाल खुद दरी बिछाते हैं। छोटे बच्चों को हम समझाते हैं कि मुफ्त में किसी से कुछ मत लेना, जो मुफ्त में देने आया है वो कुछ लूटने की नीयत से ही आया है। कपिल मिश्रा ने दस लाख नौकरी के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि इनके वादे मुफ्त में पैसे बांटने के, हकीकत ये कि कर्मचारियों को सैलरी भी मिलनी बंद है।
किसको दी गईं दस लाख नौकरीयां
गुजरात को यह जानने का हक है कि दिल्ली में किसको 10 लाख नौकरी दी गई और कौन से विभाग में दी गई? आरटीआइ (RTI) के मुताबिक दिल्ली में देश में सबसे कम केवल 3246 नौकरियां पिछले सात साल में दी गई।
गुजरात के युवाओं से नौकरियों के बारे में झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल
AAP 10 लाख नहीं , देश में सबसे कम केवल 3241 नौकरियाँ दी सात साल में
मैं चुनौती देता हूँ केजरीवाल 10 लाख नौकरियों का डाटा सार्वजनिक करें
#KapilExposesKejriwal pic.twitter.com/80yyVCipqp
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 10, 2022
केजरीवाल को दी खुली चुनौती
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को मैं खुली चुनौती देता हूं कि वह एक भी नए स्कूल, एक भी नए कालेज, एक भी नए अस्पताल, नए स्टेडियम, नए फ्लाईओवर का नाम बताएं जिसका उनकी सरकार के समय शिलान्यास हुआ हो और उन्हीं की सरकार में उद्घाटन भी हुआ हो। दिल्ली में
शाहीन बाग को लेकर साधा निशाना
केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने शाहीन बाग, जामिया का खुलकर समर्थन किया। सारे कार्यकर्ता वहां बिरयानी बनाया करते थे। केजरीवाल सरकार ने उपद्रवी उमर खालिद पर केस तक नहीं चलने दिया। दिल्ली के तमाम मौलवी और मौलानाओ को केजरीवाल जी 40-40 हजार सैलेरी देते हैं और वही मौलाना जहांगीरपुरी दंगा, शाहीन बाग हिंसा कराते हैं।
आप के पूर्व गुजरात अध्यक्ष पर साधा निशाना
कपिल मिश्रा ने कथावाचकों की मजाक उड़ानें पर गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष रहे गोपाल इटालिया पर भी हमला बोला, इटालिया ने कहा था सत्यनारायण कथा में ताली बजाने वाले हिजड़े होते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सेना पर सवाल उठाने वाले के पीछे खड़े होकर ताली बजाने वाले क्या होते हैं।
गुजरात में AAP के गोपाल इटालिया ने कहा था सत्यनारायण कथा में ताली बजाने वाले हिजड़े होते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि सेना पर सवाल उठाने वाले के पीछे खड़े होकर ताली बजाने वाले ग़द्दार होते हैं ? : @KapilMishra_IND #KapilExposesKejriwal pic.twitter.com/ME5uOn1REW
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 10, 2022
लव जिहाद को लेकर साधा निशाना
केजरीवाल गैंग का कहना है लव जिहाद नहीं होता.. मतलब गरबा में गुफरान शहजाद, सलीम…डांडिया में मुनव्वर, अहमद, तैमूर की एंट्री ओपन करने का प्लान हैं।
शराब और पानी को लेकर बोला हमला
गुजरात में दिल्ली से पांच गुना ज्यादा आबादी है, फिर भी 97 फीसद घरों तक नल से पानी आता है दिल्ली में आज भी 40 फीसद आबादी के लिए पीने का पानी टैंकरों से आता है। मैं गुजरात की माता-बहनों से पूछना चाहता हूं कि शराब की एक बोतल पर दूसरी बोतल फ्री देने वाला आपके घरों की तरक्की चाहता है या बर्बादी?
बताया दिल्ली और गुजरात मॉडल में अंतर
कपिल ने कहा कि दिल्ली और गुजरात मॉडल में अंतर ये है कि गुजरात मॉडल मतलब देश का सबसे सुंदर अहमदाबाद का रिवर फ्रंट और दिल्ली मॉडल का मतलब देश की सबसे प्रदूषित नदी। गुजरात में बेरोजगारी दर 1.8 फीसद। दिल्ली में बेरोजगारी दर 8.8 फीसद है।
गुजरात में 2002 से दंगे होने बंद हो गए और दिल्ली में 2015 से दंगे होने शुरू हो गए और आजकल वो गुजरात पर पत्थर चला रहे हैं जबकि निशाना मोदी पर है। लेकिन ये लोग भारत से दुश्मनी निभा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली मॉडल का सीधा मतलब है साबरमती रिवर फ्रंट पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की बस्ती बस जाना।
टिप्पणियाँ