उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा की गई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मुख्य आरोपी सैय्यद मूसा की तलाश में उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा कई स्थानों पर दबिश दी है, उसपर पहले घोषित ईनाम 25 हजार से बढ़ा कर 2 लाख रु किए जाने की घोषणा की गई है।
भर्ती घोटाले में आज संदीप शर्मा नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की है ,संदीप के जसपुर और ठाकुरद्वारा में कॉलेज है आरोप है कि इसने गाजियाबाद में अपने फ्लैट में अभियर्थियो के पेपर सॉल्व करवाए थे,अभी तक इस मामले में कुल 35 लोग जेल जा चुके है।अभी एस टी एफ उन अभियार्थियो को भी चिन्हित करने में लगी जिन्होने पैसा देकर परीक्षा पास की थी।
एसटीएफ की धरपकड़ में जो अभियुक्त आए है उनमे से 22 के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है। इस मामले में लखनऊ में परीक्षा संचालक फर्म के मालिक के दोस्त सैय्यद मूसा को पुलिस तलाश कर रही है ,ऐसी खबर है कि वो देश से बाहर भाग गया है। पुलिस ने इस पर दो लाख का ईनाम रख दिया है। पुलिस मूसा के परिजनों और करीबियों पर दबाव बनाए हुए है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस केस की लगातार समीक्षा की जा रही है और हम मूसा की तलाश है, हम ने अभियार्थियों को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है अभी इस केस में और भी गिरफ्तारियां संभव है। किसी भी सूरत में दोषी बक्शे नही जाएंगे।
टिप्पणियाँ