उत्तराखंड : धूम-धाम से दी गई नंदा-सुनंदा को विदाई, बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालु

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आज आखिरी दिन है, कुमाऊं की कुल देवी और हिमालय पुत्री नंदा सुनंदा की ससुराल के लिए विदाई की बेला पर मां को विदाई देने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। मां नंदा सुनंदा के दर्शन और विदाई के नैनीताल श्रद्धालुओं से पट गया है।

ढोल नगाड़ों के साथ मां का डोला शहर भ्रमण के लिए निकला तो हजारों लोग श्रद्धा भाव से नाचते गाते डोले को कंधा देने पहुंचे । कुल देवी के जयकारे लगाकर श्रद्धालु को रेला डोला भ्रमण के साथ साथ चला, नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को नैनी झील में विधि विधान के साथ विसर्जित कर दिया गया।

बुधवार को नयना देवी मंदिर के मंडप पर स्थापित मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता रहा। सुबह आचार्य भगवती प्रसाद जोशी व दीप जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी पूजन कराया, जिसमें यजमान विमल चौधरी सपत्निक शामिल रहे।

अल्मोड़ा, के नंदा देवी मंदिर प्रांगण में नंदा देवी उत्सव की धूम रही। चंपावत और भवाली के बाजारों से भी डोला निकला और उन्हे विधि विधान से विसर्जित किया गया। कुमायूं की कुलदेवी नंदा सुनंदा के दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे।

Share
Leave a Comment