झारखंड में लव जिहाद के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सरकार की नजर में झारखंड की हिन्दू बहू-बेटियों की कोई अहमियत ही नहीं रह गई हो। हाल ही में दुमका में लव जिहाद मामले में अंकिता और एक जनजातीय बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। रांची के नरकोपी में एक जनजातीय युवती के घर में घुस कर उसका बलात्कार कर दिया और अब लोहरदगा और खूंटी से लव जिहाद का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि झारखंड अब पूरी तरह से लव जिहादियों के चंगुल में जा चुका है।
ताजा मामला खूंटी का है। यहाँ लव जिहाद के नाम पर फखरुद्दीन नाम के युवक ने अपना नाम बदल कर जनजातीय समाज की नाबालिग बच्ची के साथ पहले दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण किया। जब तक इस मामले का खुलासा हुआ तब तक वह बच्ची गर्भवती हो चुकी थी। खूंटी के एसपी अमन कुमार के अनुसार इन दोनों के बीच पिछले 8 महीनों से संबंध था। जैसे ही यह खबर फैली तो कुछ सेक्युलर आरोपी फखरुद्दीन को नाबालिग बताने लगे।
वहीं दूसरी ओर पीड़िता के अनुसार पहले फखरुद्दीन ने अपना मजहब और नाम छुपाया और जब उसके मजहब की जानकारी मुझे हुई तो वह मुझ पर मुसलमान बनने का दबाव डालने लगा। जब इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई, तब जाकर मामला प्रशासन तक पहुंचा। हालांकि अब प्रशासन ने उस मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया।
ठीक ऐसा ही मामला लोहरदगा से भी आया है। यहां एक शादीशुदा युवक रब्बानी अंसारी ने अपना नाम साजन उरांव बताकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती की। और महीनों तक उसका यौन शोषण किया। जब रब्बानी अंसारी की असलियत उस हिंदू युवती को पता चली तो रब्बानी उसपर मुस्लिम बनने का दबाव डालने लगा। जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया गया। इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी तरह से लड़की अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंची तो रब्बानी ने इसी युवती को बदनाम करने के लिए पूरे शहर में उसका वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया।
पीड़ित लड़की के अनुसार 6 महीने पहले उसके मोबाइल पर रब्बानी अंसारी ने अपना नाम साजन उरांव बताकर दोस्ती की। इसके बाद उसने इस युवती के साथ एक मंदिर में शादी का नाटक रचा और महीनों तक उसका यौन शोषण करता रहा।
राष्ट्रीय हिंदू विकास परिषद के संस्थापक देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से लव जिहाद का ही है। लोहरदगा में कई मुसलमान खुलेआम लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन प्रशासन मौन साधे हुए है। लोहरदगा में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकी बदलाव हुआ है। इस कारण हिन्दू त्यौहार हो या हिन्दुओं की बहू-बेटियां, कोई भी सुरक्षित नहीं है।
आपको बता दें कि उपरोक्त दोनों मामलों को मिलाकर झारखंड में पिछले 10 दिनों के भीतर लव जिहाद से संबंधित 5 मामले आ चुके हैं।
इन घटनाओं के बाद राज्य का मुख्य विपक्षी दल भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर है। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड अब इस्लामीकरण की ओर बढ़ता जा रहा है। झारखंड की बेटियां लव जिहादियों के निशाने पर हैं और हेमंत सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई है। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में झारखंड को इस्लामिक राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता।
झारखंड में Grooming gang का अभी अभी एक कारनामा खूँटी ज़िले से मिला 15 साल की आदिवासी लड़की का फकरुददीन ने बलात्कार किया,गर्भवती कर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया ।इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 5, 2022
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार के अनुसार झारखंड जिहादियों के कब्जे में जा चुका है। कई बार सामाजिक दबाव या फिर तुष्टीकरण की वजह से मामले तक दर्ज नहीं हो पाते हैं। जो लड़कियां इन जिहादियों के खिलाफ खड़ी होती हैं ,उन्हें भी कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश करते हैं। हमें अपनी बेटियों को लव जिहाद के खिलाफ जागरूक करने के लिए से एक व्यापक मुहिम भी चलाने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ