जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर थाना क्षेत्र में कुपवाड़ा रोड पर साकिब सलीम नामक हाईब्रिड आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने जिहादी के पास से अवैध हथियार बरामद किये हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है. आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोपोर थाना क्षेत्र में कुपवाड़ा रोड पर साकिब सलीम नामक हाईब्रिड आतंकी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिहादी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। अब पुलिस उससे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
हाईब्रिड आतंकी बने हैं चुनौती
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए इन दिनों हाईब्रिड आतंकी चुनौती बन हुए हैं. टारगेट किलिंग से लेकर अनेक हमलों को अंजाम देते रहते हैं. गत शुक्रवार को भी आतंकियों ने एक मजदूर को निशाना बनाया. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित उगरगुंड नेवा में एक आतंकवादी ने एक श्रमिक पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में पश्चिम बंगाल के श्रमिक मुनिरुल इस्लाम घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली. गंभीर रूप से घायल मुनिरुल को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि अस्पताल में उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है.
आतंकी मददगार दबोचा
अनंतनाग में पिछले गुरुवार को एक आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया गया था. जांच में उसके पास से एक पिस्टल और गोलियां बरामद की गयी. पकड़े गए जिहादी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया जिहादी हुतमारा इलाके चक हसन आबाद गांव निवासी फैजल अहमद वागे के रूप में हुई है. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और छह गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने हुतमारा क्रॉसिंग के पास नाका लगाया था. जांच की जा रही थी तभी एक संदिग्ध चक हसन आबाद से नाके की ओर आते दिखा. नाका पार्टी को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया. वह पिस्टल से फायर करने वाला था, लेकिन उसे मौका नहीं दिया गया. मट्टन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उससे पूछताछ कर पता किया जा रहा है कि आखिर वह किसे निशाना बनाने जा रहा था.
टिप्पणियाँ