मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एमआर-10 के पास खाली प्लॉट में संदिग्ध परिस्थितियों में बोरे में बंद मानव शरीर का आधा यानी कमर से नीचे का हिस्सा मिला था. इसके बाद से पुलिस पहचान करने में जुटी थी कि आखिर ये शव किसका है. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें एक संदिग्ध नूर मोहम्मद नजर आया. कड़ाई से पूछताछ में नूर राज उगलने लगा. आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि उसकी बीवी गर्भ से थी. अब्बा-अम्मी हज को गए थे. घर पर अकेला था. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जोया से दोस्ती हुई. जोया को मिलने के लिए घर बुलाया. इस दौरान जब वह संबंध बनाने लगा तो पता चला कि युवती किन्नर है तो नूर का दिमाग खराब हो गया और उसने जोया का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने यह भी बताया कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए धारदार हथियार से शरीर के दो टुकड़े किए. एक हिस्से को रिंग रोड में बोरे में ठूंस कर पोटली बनाकर फेंक दिया, वहीं दूसरे हिस्से को घर में ही एक पेटी में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से मृतक के शव के आधे हिस्से को भी बरामद कर लिया है.
4 दिन से लापता थी ‘जोया’
पुलिस ने खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छानबीन में पता चला कि मृत जोया 27 अगस्त से लापता थी. उसके परिवार ने खजराना थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. पुलिस को बोरे में बंद शव के आधे धड़ पर एक पिंक चुन्नी बंधी मिली थी.
टिप्पणियाँ