अभी झारखंड के दुमका में अंकिता की मौत का मामला थमा भी नहीं था, कि देश की राजधानी दिल्ली से भी एक ऐसी ही भयावह वारदात सामने आई है। जहां स्कूल से लौट रही 16 साल की छात्रा को सड़क पर अमानत अली ने गोली मार दी।
लड़की ने अमानत अली से बात करना बंद कर दिया था। जिससे नाराज अली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को खत्म करने की घिनौनी साजिश रची, और जब लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तो बीच सड़क पर उसे गोली मार दी। हालांकि लड़की को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
वहीं पीड़िता के पिता का भी बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि जब अमानत अली मेरी बेटी को गोली मार रहा था, तब वहां देखने वाले बहुत लोग थे। सभी इस वारदात का वीडियो बना रहे थे, लेकिन किसी ने भी मेरी बेटी को बचाने की कोशिश नहीं की।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अमानत अली यूपी के मेरठ का रहने वाला है।
डीसीपी साउथ के मुताबिक मुख्य आरोपी अमानत अली ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह छात्रा के साथ सोशल मीडिया के जरिए बात किया करता था। छात्रा ने कुछ वक्त पहले उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह नाराज था, इस कारण उसने अपने साथी बॉबी और पवन के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम दिया। पुलिस अमान अली से अभी और भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।https://twitter.com/ANI/status/1565207886199791616
Delhi | On August 25, a 16-yr old girl was admitted to hospital with a bullet injury. She said that there were 3 people out of whom she knew Amanat Ali but recently stopped talking to him. Other accused were Bobby & Pawan: Benita Mary Jaiker, DCP South Delhi pic.twitter.com/SF76BLlIem
— ANI (@ANI) September 1, 2022
Delhi Police arrested accused Amanat Ali who attempted to kill a teenager by firing bullets at her in Sangam Vihar, South Delhi on 25 Aug. The accused was arrested by the South District Police team. His two associates were arrested last week: Delhi DCP Benita Mary Jaiker
— ANI (@ANI) September 1, 2022
टिप्पणियाँ