मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी जिनको पहले डा. वसीम रिजवी के नाम से जाना जाता था, एक बार फिर उन्हे जेल जाना होगा। धर्म संसद में आपत्तिजनक बयान देने के मामले को लेकर जितेंद्र त्यागी पर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है।
जितेंद्र त्यागी को कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर तीन महीने के लिए बेल दी थी, जो कि अगले शुक्रवार को समाप्त हो रही है। कोर्ट ने उन्हें पुनः जेल जाने को कह दिया है।
एक बयान जारी कर जितेंद्र त्यागी ने कहा है की वो कोर्ट के आदेश का सम्मान करते है और शुक्रवार से पहले ही हरिद्वार जेल पहुंच कर अपने को वहां दाखिल कर देंगे।
बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी पर 23 दिसंबर को धर्म संसद में आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में हरिद्वार में एफआईआर दर्ज की गई थी और 13,जनवरी को उनकी गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद 17 मई को उन्हे तीन माह की जमानत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई थी और उन्हे दो सितंबर तक वापिस जेल पहुंचना है।
टिप्पणियाँ