निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में साध्वी संजनानन्द गिरि को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया। उन्हे एक समारोह में इस सम्मान से नवाजा गया।
निरंजनी अखाड़े से अभी तक संपर्क में रहने वाली मां कामाख्यादेवी की उपासक साध्वी संजनानंद गिरि को ,अखाड़े के पंच परमेश्वर की मौजूदगी में ,पीठाधीश्वर कैलाशनंद गिरि ने पट्टा अभिषेक कर उन्हे महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई।
इस अवसर पर अखाड़े के मुखिया रविंद्र पूरी जी महाराज ने भी साध्वी को शास्त्रानुसार पूजन के अनुसार दीक्षा दी। महामंडलेश्वर बालक नाथ गिरि ने भी साध्वी संजनानंद को आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा कि निरंजन अखाड़े में आपका स्वागत है। निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने के बाद साध्वी ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी, सनातन धर्म के प्रति, हिंदू समाज के प्रति और भी बढ़ गई है।
Leave a Comment