हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर राज्य के सभी बालिका स्कूलों में सैनिटरी पैड की मशीन इंसीनरेटर लगाने का काम शुरू हो गया है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की मदद से इस योजना को मंजूरी दी थी।
हिमाचल प्रदेश में 2689 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां 10 से 19 साल की बालिकाएं पढ़ती हैं। इन सभी स्कूलों में बालिकाओं के लिए सैनिटरी पैड मशीन लगाई जा रही है। इन मशीनों से बालिकाएं निशुल्क सैनिटरी पैड प्राप्त कर सकेंगी। राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इन मशीनों को लगाने वाली कंपनी से मेंटेनेंस का भी करार किया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक इससे बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार होगा और हमारा राज्य अपनी बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सजग है।
टिप्पणियाँ