पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर सर तन से जुदा करने की न केवल धमकी दी जा रही थी, बल्कि अब तो हत्या के मामले भी सामने आने लगे हैं। विधायक टी राजा ने टिप्पणी की तो मुस्लिमों की भीड़ उग्र हो गई और सर तन से जुदा करने के नारे लगाए। नूपुर शर्मा को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसकी जानकारी वह सोशल मीडिया पर देती रहती हैं।
जिहादियों में उन्माद इस कदर हावी है कि नूपुर का किसी भी तरह से समर्थन करने पर हत्या की जा रही है। राजस्थान में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की हत्या की गई। नूपुर के समर्थन में भी लोग आ रहे हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर नूपुर के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि नूपुर ने जो कुछ भी कहा वह पहले कहा जा चुका है।
राज ठाकरे ने कहा कि सब लोगों ने नूपुर शर्मा से माफी की मांग की, लेकिन मैं नूपुर का समर्थन करता हूं। उन्होंने जो भी कहा और जिस पर इतना बवाल मचा है, वह बात पहले जाकिर नाइक भी बोल चुके हैं। किसी ने भी जाकिर नाइक से माफी की मांग नहीं की। गौरतलब है कि नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद माफी भी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि उनका मकसद किसी की मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
टिप्पणियाँ