मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा वनवासियों का कन्वर्जन करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तामिया ब्लॉक के कई गांवों में विशेष समुदाय के लोग कन्वर्जन के लिए वनवासियों को प्रलोभन देते हैं। प्रलोभन में नहीं आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। परेशान ग्रामीणों ने तामिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत झापिया और बाराचोमडी सहित अन्य ग्रामों में बड़े पैमाने पर कन्वर्जन का खेल चल रहा है। विशेष समुदाय के कुछ लोग वनवासी और मवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच और डरा धमकाकर मतांतरण का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में तामिया थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीणों ने कन्वर्जन को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ तथ्य सामने आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में भी तामिया ब्लॉक के सांगाखेड़ा देलखारी गांव में वनवासियों का मतांतरण करवाने का मामला सामने आया था। तब भी कई हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उस दौरान कुछ वनवासियों ने वापस अपना मूल धर्म अपना लिया था। अब फिर मतांतरण करवाने का मामला गरमाया है। फिलहाल अभी तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ