स्वतंत्रता दिवस के दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी जिमखाना ग्राउंड में भोजपुरी अश्लील गीत पर नृत्य का मुद्दा गरमा गया है। इस मामले को लेकर आईआईटी बीएचयू प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। वायरल वीडियो में डांस करते युवक युवतियों को आईआईटी का बताया जा रहा है।
संयुक्त कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कमेटी बना दी गई है। निदेशक के ध्वजारोहण के बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रोफेसर और बच्चे ग्राउंड से जा चुके थे। बाद में वहां क्या हुआ, इसकी जांच की जा रही है। ये कौन लोग नृत्य कर रहे थे, अभी ये स्पष्ट नहीं है। बीएचयू कैम्पस बहुत बड़ा है। बाहरी बच्चों की संख्या भी बहुत रहती है।
वहीं, आईआईटी जनसंपर्क कार्यालय से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि म्यूजिक सिस्टम लगा था। बाहरी लोगों ने मोबाईल से जोड़कर अश्लील गीत बजा कर डांस करना शुरू कर दिया था। बीएचयू आईआईटी में दूसरे कैम्पस के छात्र भी घूमते हुए आ जाते हैं। बीएचयू ग्रेजुएशन के छात्र मनोज सिंह ने बताया कि डांस वाले ग्रुप में लड़कियां भी दिख रही हैं। बाहरी लड़कियां कैम्पस में आकर डांस नही करेंगी। फिलहाल जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि डांस करने वाले कौन लोग थे।
टिप्पणियाँ