पंजाब में बदलाव के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी की सरकार इन दिनों अपने कारनामों के कारण चर्चा में है। ताजा मामला होशियारपुर स्थित दसूहा के विधायक कर्मवीर घुम्मन के साथ जुड़ा है। विधायक घुम्मन व उनके सुरक्षा कर्मियों ने चौलांग टोल प्लाजा पर दबंगई दिखाते हुए जहां अपनी गाडिय़ां टोल निकाली। साथ ही, वहां लगा बूम भी तोड़ डाला। सारा मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
टोल प्लाजा कर्मियों की केवल इतनी ही गलती थी कि वे विधायक की गाड़ी गुजरने पर वीआइपी लाइन नहीं खुलवा सके। जिससे विधायक के काफिले को कुछ समय टोल प्लाजा पर रुकना पड़ गया। इसी से नाराज होकर विधायक के इशारे पर उनके गनमैन ने टोल प्लाजा का लगा बूम तोड़ दिया और करीब छह मिनट तक वाहन बिना टोल दिए निकालने शुरू कर दिए। इस दौरान हो-हल्ला होने पर टोल प्लाजा के मैनेजर मुबारक अली व हरविंदर पाल सिंह सोनू ने मौके पर पहुंच कर विधायक को शांत किया। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।
विधायक घुम्मन अपने काफिले के साथ जालंधर से दसूहा लौट रहे थे। काफिले में उनके कुछ साथी भी थे। जब वह चौलांग टोल प्लाजा पर पहुंचे तो व्यस्तता के चलते टोल मुलाजिम वीआइपी रास्ते वाला बैरिकेड कुछ समय तक उठा नहीं पाए। इसके चलते विधायक नाराज हो गए। गुस्से में आकर वह गाड़ी से नीचे उतरे और टोल प्लाजा मुलाजिमों को भला-बुरा बोलने लगे।
टोल प्लाजा के मैनेजर मुबारक अली व हरविंदर पाल सोनू ने बताया कि विधायक कुछ सेकेंड में बैरिकेड न उठाने पर भडक़ गए। बैरिकेड खुलने के बाद भी विधायक ने धक्केशाही की। हमने इस संबंधी हाइवे अथारिटी को भी जानकारी दे दी है। अगली कार्रवाई हाइवे अथारिटी द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में विधायक कर्मवीर घुम्मन ने कहा कि चौलांग टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी वीआइपी लाइन खोलते ही नहीं हैं। उसे पहले भी कई बार उनके मुलाजिम ही खोलते रहे हैं। जब टोल प्लाजा कर्मी किसी को कुछ मानते ही नहीं तो फिर बैरिकेड खोलने के लिए कोई और होता तो वह भी ऐसा ही करता। मैं विधायक हूं, इसलिए चर्चा में आ गया।
टिप्पणियाँ