आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक और सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में अल कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्तान, काबुल में कामयाब हवाई हमला किया, जिसमें अल कायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया।’
On Saturday, at my direction, the United States successfully conducted an airstrike in Kabul, Afghanistan that killed the emir of al-Qa’ida: Ayman al-Zawahiri.
Justice has been delivered.
— President Biden (@POTUS) August 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस से दिए गए संबोधन में भी कहा, ‘अब न्याय हो गया है और अब यह आतंकी नेता नहीं रहा।’ आतंकी अल-जवाहिरी पर हजारों अमेरिकियों की हत्या का आरोप था। उसल पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम था। आतंक के खिलाफ इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि 11 सितंबर 2001 में हुए हमले में अल-जवाहिरी शामिल था, उस हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि अमेरिकी फौजों ने 10 साल पहले 2001 में बिन लादेन को भी पाकिस्तान के एबटाबाद में एक सर्जिकल स्ट्राइक में ढेर किया था। बिन लादेन के बाद अल कायदा की कमान अयमान अल जवाहिरी के हाथ में थी। अब इसे भी ढेर कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो महीने पहले बिन लादेन की मौत की 11वीं बरसी पर अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर अमेरिका के खिलाफ जहर उगला था। उसने अमेरिका को कमजोर और पतन की ओर बढ़ते बताया था।
टिप्पणियाँ