अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। इससे पहले 2003 में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता था।
https://twitter.com/Media_SAI/status/1551038351041384449?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1551038351041384449%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fnews%2Fstory%2Folympic-champion-neeraj-chopra-world-championship-final-live-updates-indian-javelin-throw-rohit-yadav-tspo-1505068-2022-07-24
नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधारा किया और चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर सिल्वर अपने नाम किया है। नीरज ने दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर और तीसरे थ्रो में 86.37 मीटर दूर भाला फेंका था। चौथे राउंड में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उनका पहला, पांचवां और छठा थ्रो फाउल रहा। दूसरी ओर, रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए। रोहित यादव ने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका था।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि अपने देश के लिए मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है, कॉमनवेल्थ गेम्स में मैं अपना बेस्ट दूंगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1551073966068236288?s=20&t=qIZpymg3GORqe5Do5FISiw
नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर की दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए। पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंका था।
टिप्पणियाँ