अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास एक मजदूर का शव मिला। उसके 18 साथी अभी भी लापता हैं। सड़क निर्माण में लगे ये सभी परियोजना स्थल से 5 जुलाई से लापता हैं। इनमें से एक मजदूर का शव पास की एक नदी में सोमवार को मिला है।
कुरुंग कुमे जिले के उपायुक्त बेंगिया निघी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘सोमवार को दामिन सर्कल में फुरक नदी में लापता मजदूरों में से एक का शव मिला है। पुलिस टीम और दामिन के अंचल अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।’
उपायुक्त निघी ने कहा, ‘अधिकांश लापता मजदूर मुस्लिम समुदाय से हैं। संभव है वो 5 जुलाई को अपने इलाके में ईद मनाने के लिए साइट से निकले हों। इनके लापता होने की सूचना परियोजना के ठेकेदार से सूचना मिली थी।’ घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि यह मजदूर दामिन सर्कल के हुरी इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। दामिन सर्कल क्षेत्र भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ