इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार की सुबह आग लग गई। बिल्डिंग के सातवें, आठवें और नौवें तल पर रखे हुए सभी कागजात जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान कुछ फायर कर्मी भी घायल हुए। बताया जा रहा है कि अन्दर धुंआ इतना भरा हुआ था कि फायर कर्मी अन्दर जाकर बेहोश हो गए। इन लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
आग की लपट रविवार की देर रात तक निकलती रही। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले आठवीं मंजिल में लगी, उसके बाद नौवीं, छठी और सातवीं मंजिल तक आग फैल गई। कुछ लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में कंटेम्ट सेक्शन, बेल सेक्शन, क्रिमिनल अपील सेक्शन, क्रिमिनल रिवीजन और सिविल सेक्शन की फाइलें रखी हुई थीं। ये सभी फाइलें जलकर राख हो गईं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाधिवक्ता कार्यालय प्रयागराज के भवन में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक (नगर), अपर जिलाधिकारी (नगर), मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एडिशनल एलआर प्रयागराज राधेमोहन श्रीवास्तव तथा उप निदेशक विद्युत सुरक्षा की सदस्यता में एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आग लगने के कारणों के संबंध में रिपोर्ट देगी।
टिप्पणियाँ