राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु अपना पूरा जीवन लगा देने वाले लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली ने आज अपना 74वाँ स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया। इस अवसर पर पूरे प्रांत के विभिन्न इकाइयों ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में ऑनलाइन गोष्ठियों का आयोजन कराया गया। विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। दिल्ली के यमुना विहार के श्याम लाल कॉलेज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया तो वहीं खालसा कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा जे. एन. यू. में सफाई अभियान, बैडमिन्टन कम्पटीशन व संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय और स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली।
प्रान्त मंत्री अक्षित दहिया ने कहा कि अम्बाला के एक छोटे से कॉलेज से निकलकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का रूप ले चुका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज 74 वर्ष का हो चुका है।
अपने स्थापना के समय से अब तक जिस तरह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति के नारे के साथ राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करते आए हैं, आगे भी ऐसे ही जब भी छात्रहितों का हनन होता हुआ दिखेगा तो विद्यार्थी परिषद उनके लिए संघर्ष करती रहेगी।
परिषद देश और समाज के हित में लगातार कार्य कर रहा है। अपने विभिन्न अभियानों जैसे महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने हेतु मिशन साहसी, मासिक धर्म और उससे जनित रोग व स्वच्छता के संबंध में बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को जागरूक करने और उनकी सहायता हेतु ऋतुमति अभियान, या फिर बस्तियों के गरीब बच्चों को पढ़ाना हो तो उसके लिए बस्ती की पाठशाला आदि अभियान लेकर पूरी दिल्ली भर में सेवा कार्य भी करती रहती है।
ू
दिल्ली आपदाओं के समय में भी परिषद के सेवा कार्यों की साक्षी रही है। कोरोना महामारी काल में परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिशन आरोग्य के तहत, पूरी दिल्ली में सेवा कार्य किया और हजारों परिवारों की हरसंभव सहायता की।
हमारे देश समाज हित में ऐसे सेवा कार्य भी लगातार चलते रहेंगे।
टिप्पणियाँ