पाकिस्तान में इस्लामाबाद के बाहरी इलाके से इमरान रियाज खान नामक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रियाज को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है। रियाज के खिलाफ पंजाब प्रान्त में 17 मामले दर्ज किए गए है।
रियाज खान को अपनी गिरफ़्तारी का अंदेशा पहले से ही था जिसके चलते उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्री-रिकार्डेड वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो मेरी गिरफ्तारी के समय के लिए रिकार्ड किया जा रहा है। वे मुझे मार सकते हैं। पांच घंटे के अंतराल के बाद, अगर वे मुझे नुकसान पहुंचाएंगे, तो मैं मेरे चैनल पर ऐसा वीडियो अपलोड करूंगा, जिससे हंगामा हो जाएगा। मैं सभी का नाम लूंगा। बस 5 घंटे इंतजार करो।’
इमरान रियाज खान ने पाकिस्तान में ‘फासीवादी शासन’ की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हम में से कई लोग सिर्फ अपनी पत्रकारिता के कारण देशद्रोह जैसे मामलों का सामना कर रहे हैं। मुझ पर 20 मामले। लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहां है।’
बता दें कि पत्रकार ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा पर आरोप लगाया कि देश की वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति के बारे में सैन्य स्रोतों से सवाल पूछने के बाद उन्हें धमकी दी गई थी।
वहीं इस मामले में पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने कहा, ‘हम इसे स्वतंत्र आवाजों को चुप कराने के इरादे से एक और कायरतापूर्ण कृत्य के रूप में देखते हैं। एचआरसीपी एक जांच की मांग करता है और इस कृत्य के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’
टिप्पणियाँ