तीन जून को कानपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन के मुख्य आरोपित बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की ओर से दावा किया जा है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है और वह इस हिंसा मामले का मुख्य फाइनेंसर है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि हाजी वसी कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में तीन जून को हुए घटना के मुख्य आरोपी है। वह कई मामले में थाने से वांछित था। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी है। हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए कानपुर पुलिस ने दिल्ली और आसपास के शहरों में अभियान चला रखा था। सोमवार की रात को वांछित हाजी की लोकेशन लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के आसपास मिली थी। इसके बाद सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच ने उसे धर दबोचा। इस वक्त मुख्य आरोपी से पूछताछ की जारी है। इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कानपुर में बीते तीन जून को हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित अब तक 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फाइनेंसर मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन अपना शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ