1- नूपुर शर्मा के कत्ल की खुलेआम धमकी
नूपुर शर्मा के कत्ल की खुलेआम धमकी दी गई है। यह धमकी अजमेर दरगाह के खादिम ने दी है। दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने खुद बनाकर वायरल किया है। यह वीडियो ठीक उसी तरह का है जैसा उदयपुर में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने बनाया था। वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को गोली मारने व जान से खत्म करने की बात कह रहा है। साथ ही यह भी कह रहा है कि नूपुर शर्मा को जान से खत्म करने वाले शख्स को वह बतौर इनाम में पैसे और मकान देगा। वीडियो वायरल होने पर सलमान चिश्ती के खिलाफ अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी विकास सांगवान ने बताया कि सलमान चिश्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। सलमान चिश्ती की लोकेशन कश्मीर आ रही है जिस पर भी जांच जारी है।
2- उत्तराखंड में राजकीय कर्मियों के सितंबर तक अवकाश पर रोक
उत्तराखंड सरकार ने मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सितंबर माह तक के लिए राजकीय कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इन दिनों में अपरिहार्य कारणों में अवकाश मिल सकेगा। इसके लिए मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
3- टीआई के हमलावरों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
एमपी के मंदसौर में पुलिस और प्रशासन ने टीआई के हमलावरों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अमला पुलिस फोर्स के साथ बरखेड़ा गंगासा और संजीत पहुंचा। बदमाशों और उनको शरण देने वालों के अवैध अतिक्रमणों को तोड़ा गया। देखते ही देखते अवैध निर्माण और अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया। लूटकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी सरफराज को पकड़ा था। इस दौरान उसका साथी सनवर ने टीआई पर चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने सुहान को पकड़ लिया, लेकिन दोनों आरोपी भाग गए थे। बदा दें कि तीनों आरोपी राजस्थान के हैं।
4- कानपुर हिंसा का आरोपी हाजी वासी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने हाजी वासी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी हाजी वासी 3 जून को हुई कानपुर हिंसा के बाद से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी थी। फिलहाल आज उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।
5- ‘जब योगी जी वहां कर सकते हैं, तो राजस्थान के सीएम क्यों नहीं’
राजस्थान सरकार को अपराधी को अपराधी की नजर से देखने की नसीहत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया है कि जब योगीजी वहां कर सकते हैं, तो राजस्थान में कोई सीएम क्यों नहीं कर सकता।
6- अब सैटेलाइट तस्वीरों से पता लगाया जा सकेगा सैन्य भूमि का अवैध निर्माण
देशभर में फैली कुल 17.78 लाख एकड़ सैन्य भूमि का सर्वेक्षण पूरा करने के बाद अब रक्षा भूमि पर अनधिकृत निर्माण और अतिक्रमण का पता लगाने के लिए एआई-आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इस ऐप के जरिये सैटेलाइट तस्वीरों से अवैध निर्माण या सैन्य भूमि में किए गए बदलावों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। जीपीएस, ड्रोन इमेजरी और सैटेलाइट इमेजरी जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके आजादी के बाद पहली बार रक्षा मंत्रालय ने सैन्य भूमि का सर्वेक्षण किया है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों से फिलहाल राहत नहीं है। पिछले 24 घंटे में 13,086 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12,456 लोग ठीक हुए हैं और 24 लोगों की कोविड की वजह से मौत हो गई है। अभी 1,13,864 सक्रिय मामले हैं।
8- बुल्गारिया ने रूस के खिलाफ खोला मोर्चा
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई देशों से रूस के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। अब बुल्गारिया ने भी रूस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रूसी राजनयिकों को देश से निकालने का फरमान जारी कर दिया है। रूस के 70 राजनयिकों ने दो विशेष विमानों से परिवार सहित बुल्गारिया छोड़ भी दिया है।
9- संकट में श्रीलंका: एक सप्ताह बढ़ी स्कूल बंदी
श्रीलंका का आर्थिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। तेल खरीदने का पैसा न होने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत है। ऐसे में श्रीलंका सरकार ने लोगों को घरों से ही काम करने की सलाह देने के साथ दो सप्ताह से बंद स्कूलों को एक और सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। ईंधन संकट के कारण देश में विमान संचालन भी प्रभावित है और घरेलू उड़ानें बंद होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
10- चीन में चाबा तूफान, समुद्र में डूबी क्रेन, 12 शव बरामद
चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में चाबा तूफान की चपेट में आने से समुद्र के अपतटीय क्षेत्र में डूबी क्रेन में सवार लोगों की तलाश जारी है। सोमवार तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इस क्रेन में 27 लोग सवार थे। प्रांतीय समुद्री तलाशी एवं बचाव केंद्र ने इसकी पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ