प्रयागराज जनपद के होलागढ़ क्षेत्र में 5 गायों की हत्या कर गोमांस की तस्करी का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में गोशाला के कर्मचारी रामचंदर को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण सामने आने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस को आशंका है कि गोशाला कर्मचारी रामचंदर की गोकशी करने वालों से मिलीभगत है.
जानकारी के अनुसार, होलागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगौतीपुर खुटहना के एक तालाब में पांचों गायों के सिर बरामद हुए थे। इन सभी गायों के कान में टैग लगा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक को बुलवाया. पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कराया। इसके साथ ही टैग में नंबर के आधार पर खोजबीन की गई तो मालूम हुआ कि सभी गाय, होलागढ के गौशाला की थी.
इसके बाद जब पुलिस ने गोशाला कर्मचारी रामचंदर की तलाशी ली तो उसके जेब से दो टैग बरामद हुए। बताया जा रहा है कि गोशाला में शराब की खाली बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गहनता से विवेचना की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
टिप्पणियाँ