भदोही जिले के ज्ञानपुर से पूर्व सपा विधायक की 1 करोड़ 84 लाख 40 हजार की संपत्ति की कुर्क की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार विजय मिश्रा द्वारा कौलापुर स्थित कृष्ण मोहन तिवारी की 7 बीघा 12 बिस्वा जमीन 39 पेड़ आम के बाग को आपराधिक तरीके से डरा धमका कर सगे भाई रामजी मिश्रा के पुत्र प्रकाशचंद्र मिश्रा और बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा ली गयी थी। इसका मूल्य 1 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये आकलन किया गया है। भदोही पुलिस द्वारा धारा – 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
विजय मिश्रा के पारिवारिक सदस्य गैंगस्टर अभियुक्त आशीष मिश्रा के आपराधिक प्रवृत्ति के कारण दो शस्त्र लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है। विजय मिश्रा सपा से तीन बार और एक बार निषाद पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए थे। इस बार वह प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरे थे। लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ज्ञानपुर सीट पर काफी समय से दबदबा रहा हैं। इसके पहले इनकी पत्नी और बहू के बैंक एकाउंट भी सीज किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ