पश्चिम यूपी और उत्तराखंड में मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न और तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपी शौहर ने तलाक देने के बाद बीवी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया है। पीड़ित महिलाएं अपने मायके में रह रही हैं।
पहली घटना यूपी के बरेली की है, जहां नसरीन का 20 दिन पहले अपने शौहर इशहाक से झगड़ा हो गया था क्योंकि उसने बेटी के इलाज के लिए पैसे मांगे थे। इशहाक ने उसे मारा पीटा और तीन तलाक कह कर घर से निकाल दिया। नसरीन अपने मायके जाकर रहने लगी और दो दिन पहले इशहाक वहां पहुंचा और उसने नसरीन के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसका 25 फीसदी शरीर झुलस गया। इशहाक मौके से फरार हो गया। नसरीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि महिला के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना
नैनीताल के रामनगर स्थित खताड़ी निवासी एक महिला के चेहरे पर उसके शौहर ने तेजाब डाल दिया है। गंभीर अवस्था में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला तेजाब से 46 प्रतिशत तक झुलस गई है। महिला के परिजनों ने आरोपी शौहर नसीम के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
तीन तलाक बोलकर तेजाब फेंकने की घटनाओं से सवाल उठने लगा है कि क्या तीन तलाक के मामले दर्ज होने के बाद इन मुस्लिम महिलाओं को पुलिस ने सुरक्षा दी है? इधर मौलवी और बुद्धिजीवी वर्ग भी ऐसे मामलों पर खामोश है।
टिप्पणियाँ