मथुरा अपने गुरु भाई का हालचाल लेने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में बहुत कुछ बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि वेद मंदिर और गुरुकुल विश्वविद्यालय को वो गोद लेकर उनका कायाकल्प करेंगे।
बाबा रामदेव अपने अस्वस्थ गुरु भाई आचार्य स्वदेश का हालचाल लेने मथुरा पहुंचे और उनके साथ करीब दो घंटे बिताए। बाबा रामदेव ने कहा कि आचार्य स्वदेश का वो दिल से सम्मान करते हैं, उनके आग्रह पर ही हमारा शिक्षा ट्रस्ट, वेद मंदिर और वृंदावन स्थित गुरुकुल विश्वविद्यालय को गोद ले रहा है। ये दोनों शिक्षण संस्थान वर्तमान समय में सनातन शिक्षा दें। इसके लिए यहां कायाकल्प किए जाने की योजना पर काम किया जाएगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि वो मथुरा-वृंदावन में बहुत कुछ बदलने का संकल्प लिए हुए हैं। ये क्षेत्र अध्यात्म से जुड़ा क्षेत्र है, जहां हम सबको बहुत काम करना है। बाबा रामदेव ने आचार्य स्वदेश से मिलने के उपरांत फोगला आश्रम में रामकथा में भाग लिया।
टिप्पणियाँ