जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के शिरमल इलाके में शनिवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। रविवार को सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी के बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई। ऐसा लगता है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर गोलीबारी करने के बाद भाग निकले होंगे। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात शोपियां जिले के शिरमल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। शुरूआती गोलीबारी के बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। अंधेरा होने के चलते सुरक्षाबलों ने अपनी घेराबंदी बनाए रखी और सुबह का इंतजार किया, लेकिन सुबह जब सुरक्षाबलों ने उस क्षेत्र को खंगाला गया तो मौके से सुरक्षाबलों को कोई भी आतंकी नहीं मिला। माना जा रहा है कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ