पंजाब में नशे की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है और नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत का सिलसिला जारी है। मुख्यमन्त्री भगवंत सिंह मान के निर्वाचन क्षेत्र धुरी में 20 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक की लाश रेलवे लाइन के नजदीक मिली है। युवक के पैर में इंजेक्शन लगा हुआ मिला है।
परिवार का आरोप है कि युवक के दोस्त उसे अपने साथ ले गए थे। युवकों और नशा बेचने वाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पीडि़त परिवार व शहरवासियों ने सिविल अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई अजय कुमार ने कहा कि यदि उसके भाई सोनू कुमार को कुछ युवक अपने साथ ले गए थे। उसकी लाश डबल फाटकों के नजदीक बरनाला रेलवे लाइन पर मिली। भाजपा नेता विक्की परोचा ने कहा कि पंजाब में आप सरकार बने तीन माह से अधिक का समय हो गया है। पंजाब में नशा खत्म करना तो मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में नशे को खत्म करने में नाकाम रहे हैं।
टिप्पणियाँ