मुख्यमंत्री आवास छोड़कर परिवार सहित मातोश्री बंगले पर पहुंचे उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने 9 बजकर 47 मिनट पर सरकारी आवास वर्षा बंगला छोड़ दिया

Published by
WEB DESK

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात 9 बजकर 47 मिनट पर सरकारी आवास वर्षा बंगला खाली कर दिया है और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास मातोश्री बंगले पर पहुंचे हैं। वर्षा बंगले से मातोश्री बंगले के बीच की 11 किलोमीटर की दूरी तय करने में मुख्यमंत्री को 57 मिनट का समय लगा। इस दौरान उनके साथ के पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे तथा तेजस ठाकरे थे।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग सूरत तथा गुवाहाटी जाकर उनपर आरोप लगा रहे हैं, वे आएं और उनसे चर्चा करें। उसी समय उन्होंने कहा था कि वे आज ही मातोश्री बंगला छोड़ देंगे।

जिसके बाद देर रात को उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार सहित 9 बजकर 47 मिनट पर सरकारी आवास वर्षा बंगला छोड़ दिया। इसके बाद मातोश्री बंगले पर रात 10 बजकर 44 मिनट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे बाहर ही गाड़ी से उतर गए। और बाहर आए सभी लोगों का अभिवादन करने के बाद पैदल चलते हुए अपने बंगले में प्रवेश कर गए।

Share
Leave a Comment