आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार में पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था व गुण्डा तत्वों के होसलों का इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि आज अमृतसर में गुण्डातत्वों पूर्व मुख्यमंत्री से 20 लाख की फिरौती मांग ली।
कैंटोनमेंट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी को भी इसी तरह की कई फोन कॉल आई थी। उनसे 2.5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को गैंगस्टरों ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने बुधवार की सुबह सोनी के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल की। इसमें आरोपी ने खुद को गैंगस्टर बताया और 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। इसके साथ ही फोन करने वाले ने इस बाबत पुलिस को शिकायत देने पर उन्हें व उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी।
कैंटोनमेंट पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कमिश्नरेट पुलिस का साइबर क्राइम सेल भी तुरंत हरकत में आ गया और पूर्व उपमुख्यमंत्री सोनी के पास आई व्हाट्सएप कॉल का डाटा निकालने में जुट गया।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी के मोबाइल पर भी इसी तरह की व्हाट्सएप कॉल आई थी। उनसे 2.5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बोनी को व्हाट्सएप कॉल करने वाले आरोपी ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया था। इस मामले में रंजीत एवेन्यू थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ