8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक व सौभाग्य का दिन है, कि हमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ की पावन धरती में योग करने का अवसर प्राप्त हुआ।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमयी हुआ है, जिसका लाइव प्रसारण किया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकास की ओर निरंतर अग्रसर है, जो नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बाबा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ तथा पुलिस जवानों सहित सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
वहीं दूसरी ओर 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्थलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय के समीप स्थित स्थान माई गोविंद गिरी सरस्वती इंटर कॉलेज बेलणी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने किया।
टिप्पणियाँ