धरातल पर उतर रहीं परियोजनाएं
Friday, July 1, 2022
  • Circulation
  • Advertise
  • About Us
  • Contact Us
Panchjanya
  • ‌
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • मत अभिमत
    • रक्षा
    • संस्कृति
    • विज्ञान और तकनीक
    • खेल
    • मनोरंजन
    • शिक्षा
    • साक्षात्कार
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • श्रद्धांजलि
SUBSCRIBE
No Result
View All Result
Panchjanya
  • ‌
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • अधिक ⋮
    • विश्लेषण
    • मत अभिमत
    • रक्षा
    • संस्कृति
    • विज्ञान और तकनीक
    • खेल
    • मनोरंजन
    • शिक्षा
    • साक्षात्कार
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • श्रद्धांजलि
No Result
View All Result
Panchjanya
No Result
View All Result
  • होम
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • संस्कृति
  • संघ
  • Subscribe
होम भारत

धरातल पर उतर रहीं परियोजनाएं

लखनऊ में आयोजित भूमिपूजन समारोह में आए निवेशकों के उत्साह

सुनील राय by सुनील राय
Jun 13, 2022, 04:25 pm IST
in भारत, उत्तर प्रदेश
भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री और उद्योगपति

भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री और उद्योगपति

Share on FacebookShare on TwitterTelegramEmail

गत दिनों लखनऊ में आयोजित भूमिपूजन समारोह में आए निवेशकों के उत्साह को देखकर कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी ही लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। अनेक कंपनियों ने कारोबार शुरू भी कर दिया है

उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए 2018 और 2019 के बाद 2022 में 3 जून को तीसरा भूमिपूजन समारोह आयोजित हुआ। यह समारोह उन निवेशकों के लिए था, जो राज्य में निवेश करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं। तीसरे भूमि पूजन समारोह में 80,224 करोड़ रुपये की 1,406 निवेश परियोजनाओं की शुरुआत हुई। इसमें डाटा सेंटर क्षेत्र में 25 प्रतिशत, कृषि क्षेत्र में 14 प्रतिशत, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में 10 प्रतिशत, बुनियादी ढांचा व उत्पादन में 8-8 प्रतिशत, हथकरघा एवं वस्त्र में 7 प्रतिशत, नवीकरणीय ऊर्जा में 6 प्रतिशत, लघु एवं मध्यम उद्योग में 6 प्रतिशत परियोजनाएं पूरी की जाएंगी। इन परियोजनाओं से लगभग 5,00,000 प्रत्यक्ष तथा लगभग 20,00,000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विकास के प्रति बढ़ते जन विश्वास को दर्शाती हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को फिर से सत्ता में वापस लाकर अपने सेवक को जिम्मेदारी सौंपी है। ऊर्जा खपत के मामले में भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से 84 अरब डॉलर का रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया। यही नहीं, भारत ने पिछले वित्त वर्ष में 417 अरब डॉलर यानी 30,00,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में तीन मंत्र दिए थे- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म। प्रदेश की सरकार ने इस मंत्र को पूरी तरह अंगीकार किया है। उनका लक्ष्य देश को 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, इसके लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते 5 वर्ष से उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है और यह देश की छठी से दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, जबकि ‘ईज आफ डूर्इंग बिजनेस’ में दूसरे स्थान पर है।

Download Panchjanya App

 

ऐसे बनता गया निवेश का माहौल

उत्तर प्रदेश में 2018 के फरवरी माह में पहला निवेशक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें 4,48,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए हस्ताक्षर हुए। इसके बाद 60,000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली 81 परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया गया था। इसमें रिलायंस जियो ने 1,00,0000 करोड़ रुपये, टेग्ना इलेक्ट्रानिक्स ने 5,000 करोड़ रुपये, पेटीएम ने 3,500 करोड़ रुपये, अडानी पावर ने 2,500 करोड़ रुपये, टीसीएस ने 2,300 करोड़ रुपये, लूलू ग्रुप रियल स्टेट ने 2,000 करोड़ रुपये, कनोडिया ग्रुप ने 1,200 करोड़ रुपये, फोनिक्स ने 800 करोड़ रुपये, स्पर्श इंडस्ट्रीज ग्रुप ने 600 करोड़ रुपये और साची एजेंसी ने 552 करोड़ रुपये का निवेश किया। दूसरे भूमि पूजन समारोह के बाद 65,000 करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। वीवो ने 7,429 करोड़, टोरंट गैस ने 2,751 करोड़, अडानी ग्रुप 1,821 करोड़, सन लाइट फ्यूल्स 1,550 करोड़, सैमसंग ने 1,400 करोड़, एनटीपीसी ने 1,225 करोड़ रुपये एवं मेदान्ता हास्पिटल ने 1,100 करोड़ रुपये का निवेश किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से राज्य में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश वर्तमान में ‘ईज आॅफ डुइंग बिजनेस’ में देश में दूसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री जी भारत के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ‘ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ की विश्व रैंकिंग में 142वें से 62वें स्थान पर आ गया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा कि राज्य अपनी सर्वोत्तम सामर्थ्य के साथ देश की तरक्की में अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की सोच, काम के प्रति निष्ठा, सर्वांगीण विकास की ओर झुकाव प्रेरणादायक है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश का सर्वोत्तम प्रदेश बन चुका है। यहां पर निर्णय लेने की प्रशासनिक क्षमता और पेशेवर व्यवहार सराहनीय है।


1,446 दिन में 5 लाख से अधिक उद्योगों को स्वीकृति

पहली बार उत्तर प्रदेश में उद्योगों को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 1,446 दिन में 5,04,798 अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दिया गया। इसमें विदेशी कंपनियों से लेकर घरेलू कंपनियां भी शामिल हैं। निवेश अनुकूल प्रणाली के कारण 2,43,161 उद्यमियों ने संतुष्टि भी जाहिर की है। निवेश मित्र पोर्टल पर श्रम विभाग ने सबसे अधिक 63,617 एनओसी जारी किए हैं। अधिकतर आवेदनों में एनओसी एक, दो और पांच दिन में जारी किया गया। ऐसे ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 23,509 एनओसी औसतन 10 दिन में दिए हैं। इसमें ज्यादातर आवेदन के लिए समय सीमा 10, 90 और 120 दिन निर्धारित थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने औसतन छह दिन में 21,373 एनओसी दिए, जबकि सरकार की ओर से समय सीमा सात, 15 और 30 दिन निर्धारित थी। इस बारे में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने ट्वीट कर कहा है,‘‘उत्तर प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पोर्टल के तहत जारी प्रमाण पत्र/एनओसी/स्वीकृति/सहमति की संख्या 5,00,000 पार कर गई है।’’


अडानी ग्रुप द्वारा प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। आदित्य बिरला ग्रुप के मुखिया कुमार मंगलम बिरला ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है। हीरानन्दानी समूह के अध्यक्ष श्री निरंजन हीरानन्दानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरा अनुभव शानदार रहा है। 24 माह से कम समय में ‘डेटा सेंटर’ का निर्माण किसी भी देश के लिए गर्व की बात है। हीरानन्दानी समूह अगले 5 वर्ष तक हर साल प्रदेश में ‘डेटा सेंटर’ में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है।

भूमिपूजन मे बड़े निवेशकों ने जो कहा, वह यह बताने के लिए काफी है कि अब उत्तर प्रदेश में निवेश का बहुत ही अनुकूल माहौल है। यह माहौल ऐसे ही नहीं बना है। इसके लिए राज्य सरकार ने कड़ी मेहनत की है। सरकार ने पहली बार उद्योगों को आॅनलाइन एनओसी देने के लिए फरवरी, 2018 में एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो सिस्टम) की शुरुआत की थी और निवेश मित्र पोर्टल शुरू किया था। ‘निवेश मित्र’ में 29 विभागों की लगभग 349 सेवाएं आॅनलाइन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से निर्यात 88 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।

प्रमुख उत्पादन केंद्रों एवं निर्यात केंद्रों को निर्बाध आवागमन की सुविधा दी गई है। बिजली की आपूर्ति में सुधार किया गया है। 2017 में योगी सरकार के आते ही शहरों एवं जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 घंटे और गांवों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य तय किया गया और उस लक्ष्य को हासिल भी किया गया। गुंडों की नकेल कसने से कानून-व्यवस्था बेहतर हुई। इस कारण बड़े पैमाने पर निवेश धरातल पर उतर रहा है।

Topics: धरातल पर परियोजनाएंरोजगार का सृजनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीभूमिपूजन समारोह
ShareTweetSendShareSend
Previous News

उत्तर प्रदेश हिंसा : एक्शन में योगी की पुलिस, अब तक 325 उपद्रवी गिरफ्तार

Next News

तसलीमा नसरीन ने पत्थरबाजों पर भेजी लानतें, मुस्लिम कट्टरपंथियों को ये पागलपन बंद करने की दी सलाह

संबंधित समाचार

पावागढ़ में 500 वर्ष बाद फहरी धर्म पताका

पावागढ़ में 500 वर्ष बाद फहरी धर्म पताका

जनजाति और मातृशक्ति पर भरोसा

जनजाति और मातृशक्ति पर भरोसा

जन समर्थ पोर्टल लॉन्च, अब एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगा 13 योजनाओं का लाभ

जन समर्थ पोर्टल लॉन्च, अब एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगा 13 योजनाओं का लाभ

बदरी-केदार कार्य प्रगति पर मुख्य सचिव से हर पंद्रह दिन में ली जा रही रिपोर्ट

बदरी-केदार कार्य प्रगति पर मुख्य सचिव से हर पंद्रह दिन में ली जा रही रिपोर्ट

बच्चों के आदर्श बन रहे प्रधानमंत्री मोदी, देश-विदेश तक बढ़ रही लोकप्रियता

बच्चों के आदर्श बन रहे प्रधानमंत्री मोदी, देश-विदेश तक बढ़ रही लोकप्रियता

नहीं झुकने दिया देश का सिर, मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नहीं झुकने दिया देश का सिर, मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

मासूम बच्ची और उसकी मां से गैंगरेप के 5 आरोपी गिरफ्तार, टिकैत गुट का किसान नेता भी शामिल

मासूम बच्ची और उसकी मां से गैंगरेप के 5 आरोपी गिरफ्तार, टिकैत गुट का किसान नेता भी शामिल

नर्सिंग और पैरा मेडिक्स में अवसर अपार, युवाओं के लिए खुले नौकरी के द्वार

नर्सिंग और पैरा मेडिक्स में अवसर अपार, युवाओं के लिए खुले नौकरी के द्वार

मन में आत्मविश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं : सीएम योगी

मन में आत्मविश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं : सीएम योगी

जौनपुर में 30 करोड़ रूपये की जमीन से जिला प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

जौनपुर में 30 करोड़ रूपये की जमीन से जिला प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

सही शिक्षा का महत्व

सही शिक्षा का महत्व

बीजेपी की जीत पर अब्दुल ने बांटी मिठाई, पड़ोसियों ने लाठी डंडों से पीटकर किया अधमरा

सिख्स फार जस्टिस से रूपए लेकर खालिस्तानी नारे लिखने वाले तीन गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर से लाई जा रही 111 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर से लाई जा रही 111 करोड़ की हेरोइन बरामद, चार गिरफ्तार

फिर भाजपा के साथ खड़ा दिखेगा अकाली दल (बादल)

फिर भाजपा के साथ खड़ा दिखेगा अकाली दल (बादल)

वंदे मातरम् गायन के समय खड़े न होने वाले विधायक सउद आलम ने कहा, ”भारत अभी हिंदू राष्ट्र नहीं है’

वंदे मातरम् गायन के समय खड़े न होने वाले विधायक सउद आलम ने कहा, ”भारत अभी हिंदू राष्ट्र नहीं है’

हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट में जुटेंगे दिग्गज साहित्यकार, पाञ्चजन्य भी कर रहा है सहभागिता

हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट में जुटेंगे दिग्गज साहित्यकार, पाञ्चजन्य भी कर रहा है सहभागिता

  • Privacy Policy
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping
  • Terms

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

No Result
View All Result
  • होम
  • भारत
  • विश्व
  • सम्पादकीय
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • संघ
  • रक्षा
  • संस्कृति
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • बिजनेस
  • विज्ञान और तकनीक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • साक्षात्कार
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • श्रद्धांजलि
  • Subscribe
  • About Us
  • Contact Us
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies