बिहार में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन प्रहार, पांच महीने में 27059 अपराधी गिरफ्तार

पिछले पांच महीने में पुलिस को 1297 बार अपराधियों के हमले का शिकार होना पड़ा।

Published by
WEB DESK

पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध बढ़ा है, जिसे नियंत्रण में करने के लिए बिहार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। जिसके तहत अभियान चलाकर ताबड़तोड़ अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन इस सफलता के लिए पुलिस के जवानों को अपराधियों का शिकार भी होना पड़ रहा है।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार पिछले पांच महीने में पुलिस को 1297 बार अपराधियों के हमले का शिकार होना पड़ा। इस साल जनवरी से मई तक पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के दौरान 27059 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि इस दौरान पुलिस पर हर महीने औसतन 259 हमले किए गए।

पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच महीने में पुलिस पर जनवरी में 374, फरवरी में 211, मार्च में 227, अप्रैल में 190 और मई में 295 बार हमला हुआ। वहीं, इस दौरान जनवरी में 5196, फरवरी में 5146, मार्च में 5769, अप्रैल में 4369 और मई में 6576 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment