रामनवमी के त्योहार को लेकर बिहार के दरभंगा में जारी दिशानिर्देश को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि बिहार सरकार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है।
गत दिनों दरभंगा पुलिस ने एक दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि रामनवमी और छठ के अवसर पर 75 डेसिबल से अधिक आवाज पर डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इस दिशानिर्देश में दरभंगा पुलिस की तरफ से रामनवमी और छठ के अवसर पर कथित उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है और रामनवमी पर नए जुलूस निकालने की भी अनुमति नही दी है।
दरभंगा पुलिस के इस दिशानिर्देश को लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि बिहार सरकार का यह प्रतिबंध सिर्फ रामनवमी या छठ पूजा के लिए ही क्यों है? क्या पांच वक्त की अजान के वक्त जो आवाज होती है, वह 75 डेसिबल से कम होती है! उन्होंने यह भी पूछा है कि ताजिए के जुलूस में जो शोर होता है, वह भी 75 डेसिबल से कम होती है!
https://twitter.com/vinod_bansal/status/1639640028082216960?s=20
इसके साथ ही विनोद बंसल ने विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर भी बिहार सरकार और बिहार पुलिस से सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा है कि हिंदुओं के पर्व के दिन हिंदू राष्ट्र की वंदना करना कहां से गलत है? उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार फर्जी मामले गढ़कर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार राज्य में सक्रिय पीएफआई के गुर्गों और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के विरुद्ध कार्रवाई करती तो आज बिहार की यह हालत नहीं होती।
दरअसल, मामला यह है कि दरभंगा में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव राजीव प्रकाश मधुकर को 24 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अब उन्हें छोड़ दिया गया है। इस बैनर के लगाए जाने की शिकायत ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने दरभंगा के जिला अधिकारी से की थी। शिकायत में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस पर दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही तकरीबन 4 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस मामले पर दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को हिंदू शब्द से ही घृणा हो गई है। सरकार एक विशेष समुदाय को प्रसन्न करने में लगी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से विहिप नेता को शांति समिति की बैठक में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया, यह कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। लोगों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश है जिसका खामियाजा भविष्य में सरकार को भुगतना पड़ेगा।
https://twitter.com/sanjay_saraogi/status/1639559447197483008?s=20
दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि झारखंड।
टिप्पणियाँ