उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बवाल के बाद पुलिस उप्रदवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत बवाल के मास्टरमाइंड जावेद के घर पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बुलडोजर से जावेद के घर का पहला दरवाजा तोड़ दिया है। घर की बाउंड्री वाल भी गिरा दी गई है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने जावेद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है। मौके से जमा भीड़ को वहां से हटने को कहा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी आरोपी जावेद के घर के अंदर दाखिल हो गए हैं। वहां से सामान बाहर निकाला जा रहा है। घर की पहली मंजिल से कुर्सियां समेत अन्य सामान बाहर निकाला गया है।
#WATCH | Demolition of the "illegally constructed" residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed underway, after the Prayagraj Development Authority (PDA) earlier put a demolition notice at the residence. pic.twitter.com/p1okHrFyz7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
बता दें कि प्रयागराज विकास प्रधिकरण आरोपी जावेद के घर पर नोटिस चस्पाकर उसे खाली करने के लिए कहा है। पीडीए की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि आज यानी 12 जून को 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोग अपना सामान हटा ले, वरना उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने शनिवार को ही आरोपी जावेद पंप को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का दावा है कि शुक्रवार को प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा का जावेद मुख्य आरोपी है। पुलिस ने प्रयागराज हिंसा मामले में करेली एवं खुल्दाबाद पुलिस ने कुल तीन मुकदमे 29 गंभीर धाराओं में दर्ज किया है। 95 लोगों के खिलाफ नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, जीशान रहमानी के साथ ही सपा के पार्षद फजल खान, दिलशाद मंसूरी, मजदूर सभा के नेता आशीष मित्तल और अटाला इलाके के हिस्ट्रीशीटर टीपू के खिलाफ भी पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ