मुख्तार अंसारी के लिए नरमी बरत रहे थे डिप्टी जेलर, निलंबित

Published by
लखनऊ ब्यूरो

बांदा जनपद  की जेल के डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी बांदा की रिपोर्ट के बाद डिप्टी जेलर को निलंबित किया  गया. जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिप्टी जेलर माफिया मुख्तार अंसारी के प्रति नरमी बरत रहे थे. वीरेश्वर प्रताप सिंह पर यह भी आरोप है कि जिस समय जेल का निरीक्षण किया जा रहा था. उस समय उनका रवैया सहयोगात्मक नहीं था.

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रात के दस बजे पुलिस बल के साथ जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जेल का मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया.  जैमर व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया.

डिप्टी जेलर की सर्किल में अनियमितताएं पाई गईं. निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर ने जेल के अन्दर की गड़बड़ी को छिपाने का प्रयास किया. दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान  डिप्टी जेलर ने निरीक्षण में सहयोग नहीं किया.  निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने  महानिरीक्षक कारागार को इस प्रकरण की  जानकारी दी. जिलाधिकारी की रिपोर्ट भेजने के बाद कुछ ही देर में  डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया.

Share
Leave a Comment