विवेक ने बताया कि उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव करके उस दिन की तारीख दी जा रही है जिस दिन वहां हिंदू छात्र मौजूद ही नहीं होंगे
बहुचर्चित और दुनियाभर में सराही जा रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। कश्मीर में जिहादी आतंक और उससे आहत कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द को खरे रूप में दिखाने वाली उनकी फिल्म से जुड़े इस यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम की तारीख बदलने को लेकर उनमें आक्रोश है। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी प्रशासन को हिंदूफोबिक घोषित करते हुए कहा है कि इसकी इस करतूत के विरुद्ध वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
विवेक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पहले से उनके कार्यक्रम की तय तारीख में परिवर्तन करने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये हिन्दुओं की आवाज दबाने का घटिया प्रयास है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रशासन को चेतावनी दी है।
‘एक बार फिर हिंदूफोबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक और हिंदू आवाज को दबाया है। कृपया इस सबसे मुश्किल लड़ाई में मेरा साथ दें, मेरा समर्थन करें।’ उनका कहना है कि वह इसके विरुद्ध आवाज उठाएंगे और यूनिवर्सिटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे।
विवेक ने कहा कि उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव बेशक किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि उनके कार्यक्रम के लिए उस दिन की तारीख दी जा रही है जिस दिन वहां हिंदू छात्र मौजूद ही नहीं होंगे। इन हालात में कार्यक्रम कैसे किया जा सकता है!
इस संदर्भ में विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘एक बार फिर हिंदूफोबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एक और हिंदू आवाज को दबाया है। कृपया इस सबसे मुश्किल लड़ाई में मेरा साथ दें, मेरा समर्थन करें।’ उनका कहना है कि वह इसके विरुद्ध आवाज उठाएंगे और यूनिवर्सिटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएंगे।
टिप्पणियाँ