1- हापुड़ में लव जिहाद
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि जाकिर नामक युवक खुद को जॉनी बताकर 10वीं क्लास की नाबालिग हिंदू छात्रा को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया और उसे होटल में ले गया, जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने धमकाया कि अगर वो किसी को बताएगी तो वह वीडियो क्लिप वायरल कर देगा। उस पर कन्वर्जन का भी दवाब डाला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2- ज्ञानवापी परिसर के सर्वे रिपोर्ट का वीडियो लीक
ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट के महत्वपूर्ण फोटो और वीडियो लीक हो गए हैं। यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में शिवलिंग जैसी गोल आकृति समेत कई चिह्न दिख रहे हैं। इसका उल्लेख कोर्ट कमिश्नर ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में किया है। वीडियो में मस्जिद की दीवारों पर लगभग एक दर्जन जगह उकेरे गए त्रिशूल के अलावा फूल भी नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को देख प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है।
3- शिमला में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं। पीएम यहां ऐतिहासिक रिज मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे मंच पर पहुंचेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। केंद्र की एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर रिज मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है।
4- सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैंटर और एंबुलेंस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। दुर्घटना पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है। मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है।
5- चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव
उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं, सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे।’
6- देश में कोरोना के हालात
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,338 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,134 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार, 883 है। दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत है।
7- माता-पिता और पत्नी की गोली मारकर हत्या
पंजाब में जालंधर के शिव नगर में सोमवार की रात एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। जालंधर के DCP जगमोहन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर रहे हैं। आरोपी की अपनी पत्नी से बहस हो रही थी, जिसके बाद उसने अपने माता-पिता और पत्नी को गोली मार दी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- कनाडा में हैंडगन के स्वामित्व पर रोक का फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने देश में हैंडगन के स्वामित्व पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह फैसला हाल ही में अमेरिका में गोलीबारी की बड़ी घटनाओं के बाद लिया गया। इस फैसले के लागू होने के बाद बंदूकों के आयात और बिक्री पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लग जाएगा। कनाडा सरकार ने हैंडगन की बिक्री और खरीद पर ‘राष्ट्रीय फ्रीज’ लागू करने के लिए सोमवार को कानून पेश किया है। यह कानून मैगजीन की क्षमता को भी सीमित करेगा और बंदूक की तरह दिखने वाले कुछ खिलौनों पर प्रतिबंध लगाएगा।
10- नेपाल विमान हादसा, सभी 22 शव बरामद
नेपाल में क्रैश हुए तारा एयरलाइन के प्लेन के मलबे की तस्वीर सोमवार को सामने आई। मंगलवार को बचाव अधिकारी ने बताया कि सभी 22 शव दुर्घटनास्थल से बरामद हो गए हैं और साथ ही ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर बेस स्टेशन लाया जा रहा है। बता दें कि रविवार को तार एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चार भारतीय सहित 22 लोग सवार थे।
टिप्पणियाँ