1- कर्नाटक में ‘लव जिहाद’, युवती ने दी जान
कर्नाटक के उडुप्पी जिले में एक हिंदू लड़की से जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है कि अजीज नाम का शख्स युवती पर कन्वर्जन का दबाव बना रहा था, जिसकी वजह से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मामला लव जिहाद का है। दावा है कि आरोपी विवाहित है। उसके बाद भी वह अपनी पत्नी के साथ मिल कर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2- आज प्रधानमंत्री करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 89वां एपिसोड होगा। हर माह के अंतिम रविवार को पीएम मन की बात करते हैं, जिसमें वे विभिन्न विषयों को लेकर लोगों से बात करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मन की बात कार्यक्रम के इस संस्करण के लिए कई सुझाव मिले हैं।
3- अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्यः राष्ट्रपति
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम मध्यप्रदेश में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो कार्य कर रही है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। राज्य के लोग निरोगी एवं सुखी रहें, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं।
4- राजस्थान में चार साल की बच्ची से दरिंदगी
राजस्थान में मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां करौली के हिंडौन में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि मासूम को घर से अगवा कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। करौली SP शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची की स्थिति अभी ठीक है। संदिग्ध अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है।
5- सड़क हादसे में छह यात्रियों की मौत, 12 घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में रविवार सुबह नैनिहा के पास मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह यात्रियों की जान चली गई और 12 घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस बल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।
6- ओम प्रकाश राजभर ने की बीजेपी की तारीफ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी की खुलकर तारीफ की है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा, चाहें मोदी जी हों, या योगी जी हों, या पूरी पार्टी, ये 24 घंटे चुनावी मोड में रहते हैं। जो मेहनत करेगा उसकी प्रशंसा तो कोई भी करेगा। मेहनत की वजह से ही 37 साल बाद यूपी में भाजपा की वापसी हुई है। उन्होंने अखिलेश यादव पर एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने की बात कही। साथ ही कहा कि बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टियों के नेता चुनाव के बाद सो जाते हैं।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,828 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,035 ठीक हुए और 14 मौतें हुईं हैं। देश में कुल सक्रिय मामले 17,087 हैं। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 0.60% है।
8- ब्राजील में 37 लोगों की मौत
ब्राजील के पूर्वोत्तर हिस्से में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 37 लोगों की जान चली गई। करीब 5000 लोग विस्थापित हुए हैं। स्थानीय नागरिक सुरक्षा प्रबंधन के मुताबिक पूर्वोत्तर पेर्नम्बुको प्रांत की राजधानी रिसीफी सिटी में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है। एक हजार से ज्यादा लोगों अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा हैं। अलागोस प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
9- मंकीपॉक्स के 219 मामलों की पुष्टि
कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इधर मंकीपॉक्स के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंकीपॉक्स ने 20 देश में दस्तक दे दी है। अब तक 219 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसके मामले और बढ़ सकते हैं। इस बयान से यूरोपीय देशों की धड़कन और बढ़ गई है। हालांकि भारत में अभी इसके एक भी केस नहीं हैं। बता दें कि 1970 को सबसे पहले मंकीपॉक्स का दुनिया में पहला मानव मामला आया था।
10 – यूक्रेन ने ब्रिटेन से रक्षा समर्थन मांगा
करीब चार माह से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन से फोन पर हुई बातचीत में यूक्रेन के लिए रक्षा समर्थन मांगा है। जेलेंस्की ने ट्वीट किया- ‘हमने यूक्रेन के लिए रक्षा समर्थन को मजबूत करने और सुरक्षा गारंटी पर काम तेज करने की बात की।’ जेलेंस्की ने कहा कि ऊर्जा संकट के बीच यूक्रेन के लिए ईंधन की आपूर्ति के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
टिप्पणियाँ