हल्द्वानी में हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन को स्थानीय रेलवे स्टेशन से लगी 29 हेक्टेयर जमीन को खाली करवाना है। इस पर 4365 परिवार अवैध रूप से काबिज हैं। प्रशासन ने इसे खाली करवाने के लिए रेलवे से पैसा मांगा है।
जानकारी के अनुसार रेलवे ने अपनी जमीन खाली करवाने के बदले जिला प्रशासन को रकम देने की सहमति देते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाने का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के लिए पोकलैंड, बुलडोजर किराए पर लेने के लिए टेंडर हो गए हैं और अब यहां से बिजली, पानी के कनेक्शन काटे जाने की तैयारी चल रही है। अतिक्रमण हटाने से पहले बिजली के पोल हटाए जाएंगे। इसके लिए 89 लाख रुपए का प्रबंध किया गया है।
उधर प्रशासन की सख्ती को देखते हुए यहां काबिज लोगों ने अपने आशियाने तलाशने शुरू कर दिए हैं। खबर है कि गौलापार में अंसारी कॉलोनी में ये लोग जाकर जमीन खरीद रहे हैं। मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्रों में भी मकान के दाम आसमान छू रहे हैं।
टिप्पणियाँ