देशभर में मां भारती की अभिनव प्रदक्षिणा का कार्यक्रम 22 मई 2022 को एक साथ एक समय पर सुबह 8:56 पर शुरू हुआ। इस प्रदक्षिणा यात्रा में दिल्ली प्रांत क्रीड़ा भारती ने मोटरसाइकिल व स्कूटर रैली 8:56 पर मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से प्रारंभ की गई। इस दौरान उत्तर पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त संजय सेन, एबीपी न्यूज़ के प्रधान संपादक राज किशोर तिवारी, तीरंदाजी संघ के महामंत्री वीरेंद्र सचदेवा ने हरी झंडी दिखाकर करीब 200 मोटरसाइकिल व स्कूटर को रवाना किया। क्रीडा भारती के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ रैली प्रारंभ की।
रैली मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से चलकर इंडिया गेट, तिलक मार्ग, लाल किला, राजघाट, आईटीओ, आईजी स्टेडियम, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, कृष्णा नगर, शाहदरा, वेलकम कॉलोनी, उस्मानपुर, चौथा पुस्ता, खजूरी चौक, सिग्नेचर ब्रिज, तिमारपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक से होते हुए हरियाणा सोनीपत पहुंची। रास्ते में 15 से अधिक स्थानों पर स्थानीय सांसदों व विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
क्रीड़ा भारती के प्रदक्षिणा यात्रा प्रमुख संजय, प्रांत के अध्यक्ष भानु सचदेवा ने बताया कि उपाध्यक्ष कुलदीप चौहान, राजपाल सिंह चौहान, मंत्री ललित मोहन, सह मंत्री डॉ जयप्रकाश, सह मंत्री प्रवेश, यात्रा संचालन प्रमुख निर्देश व मंच संचालन प्रमुख प्रकाश समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात अथक प्रयास कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। इस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती का अनेक प्रकार से सहयोग करने वाली सहयोगी संस्थाएं जिन्होंने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। दिल्ली क्रीड़ा भारती की ओर से हम इन सभी संस्थाओं का ह्रदय से धन्यवाद करते हैं।
टिप्पणियाँ