सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का मामला वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज को ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा के अनुभवी न्यायिक अधिकारी को सुनवाई के लिए दिया जाए।
ज्ञानवापी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 17 मई का आदेश अगले 8 हफ्तों के लिए जारी रहेगा। गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि सीनियर डिवीजन सिविल जज के यहां दोनों पक्षों ने जो भी अर्जी दायर की है, उस पर भी डिस्ट्रिक्ट जज विचार करेंगे।
कोर्ट ने कहा कि शिवलिंग को सील करने और नमाज पढ़ने के लिए प्रवेश करने से नहीं रोकने का आदेश अगले आठ हफ्ते तक जारी रहेगा। आठ हफ्ते में डिस्ट्रिक्ट जज मस्जिद प्रबंधन कमेटी की उस अर्जी पर फैसला कर लेगा जिसमें हिन्दू पक्ष की याचिका को खारिज करने की मांग की गई है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ