आज जुमे की नमाज पढ़ने के लिये मुसलमानों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। पुलिस प्रशासन द्वारा चौक और मैदागिन मार्ग पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं गोदौलिया से बांसफाटक मार्ग भी बंद किया गया था।
काशी में ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। आज जुमे की नमाज पढ़ने के लिये मुसलमानों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। पुलिस प्रशासन द्वारा चौक और मैदागिन मार्ग पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं गोदौलिया से बांसफाटक मार्ग भी बंद किया गया था। भीड़ को देखते हुए मस्जिद के बाहर कमांडो तैनात किए गए थे। पीएसी और सीआरपीएफ परिसर के आस-पास के गलियों में लगातार रूट मार्च किया जा रहा है। अंजुमन इन्तेजामिया मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव मो यासीन ने बताया हमारी कमेटी के मेंबर भीड़ को देखते हुए लोगों से संवाद कर रहे हैं। मस्जिद में कितने लोग नमाज पढ़ने गये इसका आंकड़ा नहीं है। लेकिन मस्जिद नमाजियों से भर गयी थी। कितनी संख्या अंदर आ सकती है, इसकी गिनती नहीं है।
मो यासीन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अंदर वजू के लिए पानी के ड्रम और लोटे की व्यवस्था की गयी थी। हमारी कमेटी का मकसद शांतिपूर्ण नमाज को लेकर था। भीड़ बढ़ी तो लोगों को पास की मस्जिदों में नमाज अदा करने को कहा गया। दालमंडी, मदनपुरा, पीलीकोठी, जैतपुरा समेत तमाम जगहों से नमाजी पहुंचे थे।
सुरक्षा के मध्येनजर भीड़ बढ़ने पर नमाजियों को बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक कर समझा-बुझाकर दूसरे मस्जिदों में नमाज को भेजा गया। कुछ मुसलमान नाराज हुए तो कमेटी के लोगों ने समझाकर उनको दूसरी जगह नमाज पढ़ने को कहा।
टिप्पणियाँ