उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर हिंदू युवती से शादी की। शादी के बाद पीड़िता को जब उसकी सच्चाई पता चल गई तो उस पर भी कन्वर्जन का दबाव बनाया जाने लगा। पीड़िता ने जब कन्वर्जन करने से मना कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया गया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस की शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि थरवरनगंज मोहल्ले के रहने वाले सलमान सिद्दीकी उर्फ शानू ने 12 साल पहले अपनी पहचान छिपाकर उससे शादी की थी। शादी के बाद धीरे-धीरे उसे सच्चाई पता चल गई। साथ ही यह भी पता चला कि उसका पति सलमान सिद्दीकी जुआ खेलवाने और देह व्यापार के धंधे में भी लिप्त है।
सच्चाई पता चलने पर पति और उसके घर वाले पीड़िता पर कन्वर्जन का दबाव बनाले लगे। जब पाड़िता ने कन्वर्जन करने से मना कर दिया तो उसे घर से निकाल दिया गया। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सदर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया की पीड़ित महिला की शिकायत पर सलमान सिद्दीकी उर्फ शानू, उसके पिता सगीर अहमद, भाई शाहनवाज समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ