जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में बडगाम जिले में राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से वहां लोगों में डर का माहौल है। इसी बीच रविवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने पुलवामा जिले में हवाल ट्रांजिट आवास में रहने वाले हिंदुओं को जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने एक पोस्टर जारी करके कहा है कि वो घाटी छोड़ दें या फिर मरने के लिए तैयार रहें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाल ट्रांजिट आवास के अध्यक्ष को लेकर पोस्टर जारी करके धमकी दी गई है, पोस्टर में लिखा है, ‘सभी प्रवासी और आरएसएस एजेंट छोड़ दो या मौत का सामना करने के लिए तैयार रहो। ऐसे कश्मीर पंडित जो कश्मीर एक और इजरायल चाहते हैं और कश्मीरी मुस्लिमों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। अपनी सुरक्षा दोगुनी या तिगुनी कर लो, टारगेट किलिंग के लिए तैयार रहो, तुम मरोगे।’
बताया जा रहा है कि हवाल ट्रांजिट आवास में रहने वाले ज्यादातर लोग सरकारी सेवा में हैं और हाल ही में जिस राहुल भट्ट नामक युवक की हत्या हुई है, वह भी सरकारी सेवा में था। राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कश्मीरी हिंदू लगातार सकड़ों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए मांग की है कि कश्मीरी हिंदू समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को कश्मीर घाटी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।
ऑल पीएम पैकेज एंप्लॉयीज फोरम ने पत्र में कहा है कि हम, पीएम पैकेज कर्मचारी और गैर-पीएम पैकेज कर्मचारी आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें कश्मीर से सुरक्षित निकाल दें और बचा लें। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वे कुछ भी करने में सक्षम नहीं हैं तो ये लोग सामूहिक इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। हालांकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि घाटी में कश्मीरी हिंदू समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के रिहायशी इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी।
टिप्पणियाँ